रामपुर मथुरा में शैक्षिक अलंकरण समारोह आयोजित, 92 छात्रों को मिला सम्मान

रामपुर मथुरा-सीतापुर: पंडित संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित शैक्षिक अलंकरण समारोह में विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धियों को सराहा गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग, राजेश वर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप वर्मा, विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान (सदस्य विधान परिषद), आशा मौर्य (विधायक महमूदाबाद) और ज्ञान तिवारी (विधायक सेवता) सहित कई प्रमुख नेताओं ने शिरकत की।

समारोह में मुख्य अतिथि राजेश वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य तय करेंगे, इसलिए उनका सजग और कर्तव्यों के प्रति गंभीर होना अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने आगे बताया कि सरकार समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप वर्मा ने भी छात्रों को संदेश दिया कि विद्यार्थी जीवन में मेहनत से ही भविष्य की नींव रखी जाती है और जो छात्र इस समय मेहनत करेंगे, वे भविष्य में उच्च मुकाम हासिल करेंगे।

विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को अपने पथ और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की सलाह दी और सफलता का मंत्र अच्छी संगति को बताया। विधायक आशा मौर्य और ज्ञान तिवारी ने भी छात्रों को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों को उनके शैक्षिक योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। हाईस्कूल यूपी मेरिट में आने वाली छात्रा नंदिनी मौर्य को ₹21,000 की राशि से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, इंटर में यूपी मेरिट में छठा और सातवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं समेत कुल 92 छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए।

शिक्षा, चिकित्सा, और समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 113 व्यक्तियों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान राजेश वर्मा और पवन सिंह चौहान को विद्यालय प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महमूदाबाद की उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी रामपुर संतोष सिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश वर्मा, अजय द्विवेदी, डॉ. लोकपति वर्मा, डॉ. सुशील जायसवाल, डॉ. प्रदीप सिंह और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल