शिक्षा मंत्री ने किया शिक्षकों का सम्मान, राज्य पुरस्कार से नवाजे गए 2 शिक्षक

महराजगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के दो शिक्षकों ने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। पंचम राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिले के दो शिक्षको सुधीर त्रिपाठी और अरविंद विश्वकर्मा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

यह पुरस्कार राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीआरटी) में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रदान किया। सुधीर त्रिपाठी कम्पोजिट विद्यालय बरवा खुर्द, घुघली एवं अरविंद विश्वकर्मा कम्पोजिट विद्यालय बंजारीपट्टी गिरहिया, निचलौल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं ।सुधीर त्रिपाठी का चयन जूनियर स्तर सामाजिक विषय और अरविंद विश्वकर्मा का चयन जूनियर स्तर गणित विषय से हुआ है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि मेरे द्वारा बनाया गया मॉडल 3 डी तकनीक और संवर्धित वास्तविकता (एआर) पर आधारित था, जिसके माध्यम से नेटवर्क और बिजली की समस्या वाले सुदूर इलाकों में भी बेहतर शिक्षा दे सकते हैं। अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि हमारा टीएलएम गणित शिक्षण में बीजगणितीय सर्वसमीकाओ का ज्यामितीय सत्यापन से संबंधित था जो ज्यामितीय पक्ष समझने में सहायता है।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पंचम राज्य स्तरीय कला,क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन एससीआरटी लखनऊ में 21 से 25 अक्टूबर के मध्य हुआ था।दोनों शिक्षकों ने न्यूनतम लागत में मॉडल तैयार कर बेहतर प्रस्तुतिकरण देकर सफलता प्राप्त किया।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि एक साथ दो शिक्षकों का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करना जिले के लिए शानदार उपलब्धि है और डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने कहा कि दोनों शिक्षकों ने जिले का मान बढ़ाया है और शिक्षकों को भी इनलोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें