शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता देबेंद्र प्रधान का निधन, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली में धर्मेंद्र प्रधान के सरकारी आवास पर अंतिम सांस ली। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे डॉ. देबेंद्र प्रधान एक प्रशंसित राजनेता थे और ओडिशा में उनका बहुत सम्मान था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर जाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि दी।वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. प्रधान के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बात भी की ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई