
उरई जालौन नया सत्र शुरू होते ही जनपद में फर्जी बिना मान्यता के स्कूलों का खुलना शुरू हो जाता है जिसके चलते बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। जिसको देखते हुए शिक्षा बिभाग ने अब ऐसे स्कूलों को पनपने से पहले ही कुचलने की तैयारी शुरू कर दी है।
राठ रोड बंम्बी रोड पर एक सप्ताह पहले ही एक स्कूल का उदय हुआ है बिना मान्यता ओर मानकों के खुले इस स्कूल की बिल्डिंग भी किराए पर है साथ ही फायर बिग्रेड से एनओसी भी नही ली है। उमाशंकर पब्लिक स्कूल के नाम से खोली गई शिक्षण संस्था शिक्षा विभाग के नजरो में आ गई और नगर शिक्षा अधिकारी ने मान्यता संबंधी सभी प्रपत्रो के साथ कार्यालय में आने का नोटिस थमा दिया इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। हालांकि बिभाग इस स्कूल पर अपनी कृपा बनाये हुए है अब देखना यह है जिस अंदाज में स्कूल को नोटिस भेजा गया उसी अंदाज में कड़ी कार्रवाई होती है या नही।
