
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए राजनीतिक प्रबंधन का काम करने वाली संस्था आई-पैक (I-PAC) के कार्यालय और उसके मालिक प्रतीक जैन के ठिकानों पर कोयला घोटाले से जुड़े मामले में छापेमारी की है। यह कार्रवाई 8 जनवरी की सुबह से शुरू हुई और अभी भी जारी है।
ED की टीम ने कोलकाता के साल्टलेक सेक्टर-5 में स्थित आई-पैक के कार्यालय पर छापेमारी की है। इसके साथ ही, कंपनी के मालिक प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित कार्यालय पर भी छापेमारी जारी है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कोयला घोटाले से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है।
इस दौरान, कोलकाता पहुंचे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपने आवास पर प्रतीक जैन से मुलाकात के लिए पहुंचीं। उनके साथ पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी मौजूद रहे। ममता बनर्जी ने इस कार्रवाई को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और इसे राजनीतिक दबाव का हिस्सा बताया है।
यह कार्रवाई दिल्ली से कोलकाता पहुंची ED की टीम द्वारा की जा रही है, जो कोयला घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अभी तक कई बड़े नेताओं और कारोबारियों के नाम सामने आ चुके हैं, और यह घोटाला सरकार की नीतियों व चुनावी रणनीतियों से जुड़ा माना जा रहा है।
यह भी पढ़े : UP में सपा को कम, BJP को ज्यादा नुकसान! मतदाता सूची से नाम कटौती के बाद 2027 में क्या होगी चुनावी तस्वीर?














