लखनऊ सहित 6 शहरों में ईडी की रेड! कफ सिरप मामले में 26 ठिकानों पर हो रही छापेमारी


Cough Syrup Case : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने कफ सिरप सिंडीकेट के 25 ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। यह छापेमारी शुक्रवार सुबह से शुरू हुई और विभिन्न राज्यों में फैले इन ठिकानों पर ईडी की टीमों ने तलाशी ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची के साथ ही लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

उत्तर प्रदेश में कफ सिरप कांड का मामला

लखनऊ में कोडीन युक्त सिरप, टेबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन की अवैध कालाबाजारी के मामले में 11 अक्टूबर को कृष्णानगर के स्नेहनगर निवासी दीपक मानवानी और उसके दो साथियों सूरज मिश्र और प्रीतम सिंह को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के घर से भारी मात्रा में कोडीन युक्त सिरप, दवाइयां, टेबलेट और इंजेक्शन बरामद किए थे।

आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया था कि उसने उक्त दवाइयां सूरज और प्रीतम से खरीदकर नशेड़ियों को बेचीं। पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी आरुष सक्सेना की तलाश जारी है।

कफ सिरप मामले में दो गिरफ्तार

  • सूरज मिश्र: सीतापुर के अटरिया सदनपुर का निवासी, न्यू मंगलम आयुर्वेदिक नाम से दवा की एजेंसी चलाता है।
  • प्रीतम सिंह: बहराइच के बाडी राजा का निवासी, फैमिली रेस्टोरेंट पुरनिया में कार्यरत।

बृहस्पतिवार को कृष्णानगर पुलिस ने बैकुंठ धाम वीआईपी रोड से सूरज और प्रीतम को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के साथ ही आगे की जांच जारी है।

शुक्रवार को ईडी की टीमों ने अलग-अलग राज्यों में 25 स्थानों पर तलाशी ली। इन ठिकानों में लखनऊ, वाराणसी, अहमदाबाद, जौनपुर, सहारनपुर और रांची शामिल हैं। विशेष रूप से, लखनऊ में आरोपी आलोक सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।

यह भी पढ़े : ‘मर्यादाविहीन’ टिप्पणी करने पर IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! एमपी सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें