आर्थिक अपराध गंभीर चुनौती,प्रभावित हो रही आम आदमी की पूंजी: राजीव कृष्ण

लखनऊ : आर्थिक अपराध आज के समय में गंभीर चुनौती है जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था और आम नागरिक की जीवन भर की पूंजी प्रभावित होती है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन ईओडब्ल्यू द्वारा आयोजित कार्यशाला में यह विचार व्यक्त किये।
उन्होंने ईओडब्ल्यू की नवाचार पहल की सराहना करते हुए इसके माध्यम से जनधन की रक्षा के लिए पारदर्शी प्रयासों की आवश्यकता जताई।

उन्होंने प्रदेश में आयी बाढ को लेकर बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस इकाईयां पूरी तरह से सक्रिय हैं। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में ड्रोन को लेकर उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के ड्रोन उडाने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी। कुछ तो अफवाहे हैं और कुछ तो सच्चाई है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाई की जा रही है। अब तक 17 लोगों पर कार्यवाई की जा चुकी है। माहौल खराब करने वालों पर कडी कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां भी वह पैसा लगा रहे हैं ऐसे लोगों के बारे में पूरी जानकारी कर लें। डीजीपी ने कार्यशाला में ईओडब्ल्यू का लोगो अनावरण भी किया। नया लोगो सर्तकता,पारदर्शिता और जनधन की सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है।

यह लोगो ईओडब्ल्यू की नई पहचान के साथ विश्वास और सुरक्षा की भावना को दृढ करेगा। ईओडब्ल्यू की डीजी नीरा रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे ज्ञान,कौशल को बढाना और स्टेक होल्डर्स के बीच सहयोग को बढावा देना है। उन्होंने कार्यशाला में बेस्ट प्रैक्टिसेस इन इनवेस्टिगेशन पर चर्चा करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर अशोक कुमार ने अतिथि वक्ता के रूप में कार्यशाला में अपने विचार रखते हुए कहा कि किसी भी आर्थिक अपराध की सही पहचान के लिए उसकी बैलेंस शीट को देखना जरूरी होता है। आज आर्थिक अपराधों के स्वरूप बहुआयामी हो चुके हैं। बैंकिंग फ्राड,फर्जी प्लाट,पोंजी योजनाएं,चिटफंड जैसे मामलों में आमजन सीधे प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में समन्वित विवेचना,तकनीकी उपकरणों का प्रयोग और जागरूक समाज ही इन अपराधों पर नियन्त्रण का मार्ग है।

बैंक प्रशासन को किसी को भी लोन देते समय सभी आवश्यक कागजों को पूरी तरह से ध्यान पूर्वक चेक करना चाहिए। ऐसे लोगों पर विशेष ध्यान देना चाहिए जहां लोन लेने वाला व्यक्ति और बैंक भारत की है लेकिन ट्रांजैक्शन बाहर के देशों में हो रहा हो। लोन लेने वाले व्यक्ति के प्रभाव में नहीं आना चाहिए और न ही किसी कागज को छुपाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप

गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें