
- बचाव दल को २०० पासपोर्ट जारी किए गए
- पूरी रात पासपोर्ट कार्यालय में काम चलता रहा
गाजियाबाद। भारत सरकार ने म्यांमार (Earthquake in Myanmar) में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर राहत और बचाव कार्य के लिए एक विशेष टीम को तत्काल रवाना किया है। इस मामले में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने बताया कि विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद ने एनडीआरएफ गाजियाबाद और भारतीय सेना के आगरा बेस के डॉक्टरों की विशेष टीम के लिए 200 से अधिक सरकारी पासपोर्ट ऑफिसियल पासपोर्ट जारी किए है।

इसके लिए कार्यालय में पूरी रात काम चलता रहा ताकि राहत और बचाव कार्यों के लिए यह टीम शीघ्रता से रवाना हो सके। इस विशेष कार्य के तहत, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप के नेतृत्व में पासपोर्ट सेवा केंद्र और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की पूरी टीम ने राहत और बचाव कार्य के लिए म्यांमार जा रही विशेष टीम के अधिकारियों के पासपोर्ट जारी करने में अपनी पूरी मेहनत लगाई, और कार्य को तेजी से पूरा किया।