
गुजरात। आज सुबह भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ सिसमोलॉजी रीसर्च (ISR) ने जानकारी दी है कि उत्तरी गुजरात के बनासकांठा जिले के वाव क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई है।
इंस्टीट्यूट ऑफ सिसमोलॉजी रीसर्च (ISR) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप शुक्रवार रात 3 बजकर 35 मिनट पर दर्ज किया गया। इसका केंद्र बनासकांठा जिले के वाव क्षेत्र के पास था, और भूकंप की गहराई लगभग 4.9 किलोमीटर थी।
गांधीनगर स्थित ISR ने बताया कि भूकंप का केंद्र वाव से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में था। राहत और बचाव कार्यों में लगे गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के अनुसार, गुजरात भूकंप के लिहाज से अत्यधिक जोखिम वाला क्षेत्र है, जहां पिछले 200 वर्षों में नौ बड़े भूकंप आ चुके हैं। अभी तक किसी भी जनहानि या नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों ने सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियों का पालन करने की सलाह दी है।