फिलीपींस में भूकंप से तबाही! 60 लोगों की मौत, कई इमारतें ढहीं

Earthquake in Philipines : फिलीपींस में आए तेज भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है। रिक्टर स्केल पर 6.9 तीव्रता वाले इस भूकंप से अब तक 60 लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं। केबु शहर के तटों पर मंडराए इस भूकंप ने कई इमारतें धराशायी कर दी हैं और भारी नुकसान पहुंचाया है। सैन रेमिगियो शहर की मेयर अल्फी रेन्स ने मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों में से 21 का संबंध केबु प्रांत से है।

मंगलवार की रात लगभग 10 बजे केबु शहर के तटों पर तेज झटकों ने लोगों में अफरा-तफरी मचा दी। इस भूकंप के बाद सुनामी की आशंका के मद्देनजर चेतावनी जारी की गई थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। फिर भी, भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई इमारतें ढह गईं और वहां हड़बड़ी मच गई।

सैन रेमिगियो शहर की मेयर अल्फी रेन्स ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी तक 60 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से 21 का संबंध केबु प्रांत से है। अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय हैं, ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके। भूकंप के कारण हुई तबाही का मुआयना किया जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़े : Sultanpur : कादीपुर चौराहे पर दो गुटों में फायरिंग, चार युवक घायल तीन लखनऊ रेफर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें