Earthquake : उत्तरकाशी में आज फिर भूकंप, दो दिन में चौथी बार कांपी धरती

Earthquake : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर धरती डोली। आज तड़के 5:48 बजे भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। इससे लोग दहशत में आ गए। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल जिले में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। पिछले दो दिन में उत्तरकाशी में चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.04 मापी गई। इसका केंद्र तहसील डुण्डा के ग्राम खुरकोट और भरणगांव के मध्य के वन क्षेत्र में था।

बीते कल शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत मनेरी, भटवाड़ी व डुंडा क्षेत्र भूकंप के तीन झटकों से दहल गया। भूकंप के दौरान वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरे थे। भूकंप का पहला झटका 7:41 बजे, दूसरा 8:19 और तीसरा 10:59 बजे पर महसूस किया गया। पहले दो झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमश: 2.7 और 3.5 थी। इनका केंद्र भी उत्तरकाशी जनपद में ही स्थित था। तीसरा भूकंप इतना कमजोर था कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर दर्ज नहीं हो पाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन