भूकंप से कांपी धरती: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में महसूस किए गए झटके, तेलंगाना का मुलगू रहा केंद्र

बुधवार की सुबह तेलंगाना में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई। जिसके चलते तेलंगाना से सटे कई अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। छत्तीसगढ़ और हैदराबाद के कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके लगें।

छ्त्तीसगढ़ में रायपुर जिले के बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अलग-अलग जिलों में सुबह 7. 27 बजे से ये झटके करीब 7 सेकेंड तक महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र तेलंगाना का मुलगू जिला है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें