तप रही धरती : IMD ने दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में जारी किया हीटवेव का अलर्ट

Weather Update: देश भर में मार्च की शुरुआत से ही गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. तेज धूप और हल्की गर्म हवाओं के साथ उमस महसूस होने लगी है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में गर्मी और बढ़ने वाली है. मार्च में मई-जून वाली गर्मी पड़ रही है तो मई-जून में क्या हाल होगा? यह सोचकर लोग अभी से घबरा रहे हैं. इस मौसम में वायरल भी फैल रहा है. इसिलए लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में मार्च के महीने में गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. सूरज की तेज किरणें अभी से लोगों को परेशान कर रही है. सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो गया. बुधवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया. जो कि अब तक का मार्च का सर्वाधिक रिकॉर्ड है.

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली वालो को आने वाले दिनों में और गर्मी देखने को मिलेगी. दोपहर के समय इतनी तेज धूप निकल रही है कि लोग घर से बाहर निकलने से बचते नजर आए. विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में हल्के बादल और तेज हवाएं चलने थोड़ा राहत मिलने के आसार हैं, लेकिन अप्रैल में फिर से तापमान में वृद्धि होनी की संभावना है.

यूपी में हीटवेव का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों तपिश वाली गर्मी पड़ रही है. धीरे-धीरे प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है. कड़ाके की धूप ने लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. यूपी के झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज और कानपुर देहात में ज्यादा तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है. हालांकि कुछ जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बिहार में बढ़ा पारा

बिहार में मौसम बुधवार से अपनी तीखे तेवर दिखा रहा है. अगले दो दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मार्च के आखिर से प्रचंड गर्मी शुरू होने वाली है, जिसका असर देखने को मिल रहा है. आईएमडी ने चेतावनी दी कि इस बार अप्रैल और मई में कई पुराने रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. 

हिमाचल में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ हिस्सों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. चंबा, कांगड़ा. कुल्लू और मंडी में तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई