पहाड़ों की चढ़ाई से 36 लाख की कमाई: शियाओ चेन की रियल और रील लाइफ में धूम!

चीन से एक दिलचस्प कहानी सामने आई है, जहां एक शख्स अपनी मेहनत से हर साल 36 लाख रुपये कमा रहा है। इस शख्स का नाम शियाओ चेन है, जो माउंट ताई पर पर्यटकों को चढ़ाई करने में मदद करता है और इसके बदले अच्छा खासा पैसा कमाता है।

शियाओ चेन, जो शांदोंग प्रांत का निवासी है, हर साल पर्यटकों को माउंट ताई की चोटी तक ले जाकर भारी कमाई करता है। वह पर्यटकों को रास्ता दिखाता है, और जब वे अंतिम पड़ाव पर पहुंचते हैं, जहां 1000 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं, तो चेन उन्हें अपने कंधे पर बैठाकर पर्वत की चोटी तक ले जाता है और इसके लिए अतिरिक्त शुल्क वसूल करता है।

कितना कमाता है चेन?

चेन एक दिन में दो बार माउंट ताई की चढ़ाई करता है और प्रति टूर लगभग 83 डॉलर (लगभग 7000 रुपये) वसूल करता है। इससे वह महीने में लगभग तीन लाख रुपये कमा लेता है। यानी साल भर में उसकी कमाई 36 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। यह एक अच्छे कॉरपोरेट जॉब से भी अधिक है, जो अक्सर लोग शहरों में काम करके नहीं कमा पाते।

चेन का तरीका और मेहनत

चेन का कहना है कि वह ज्यादातर 25 से 40 साल के पर्यटकों को चोटी तक ले जाता है। बुजुर्गों को वह अपने कंधे पर बैठाकर चढ़ाई करते हैं, और इसके बदले वे उन्हें अच्छी-खासी रकम देते हैं।

टूर गाइड से सोशल मीडिया स्टार तक

चेन सिर्फ रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में भी हिट है। वह अपने अनुभवों और टूर गाइड के वीडियोज टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करता है, जिनसे उसकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है। लोग उसके वीडियोज को बड़े चाव से देखते हैं और उसकी सर्विस को सराहते हैं।

माउंट ताई का महत्व

माउंट ताई, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, 5,029 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।

इस कहानी से यह साबित होता है कि सही मेहनत और अनोखे टैलेंट से कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी बदल सकता है, भले ही वह पारंपरिक काम से न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई