बिना रजिस्ट्रेशन के ई रिक्शा व ऑटो रिक्शा किए जाएंगे सीज: ARTO

  • परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने पीना पंजीयन के चल रहें ई-रिक्शा व ऑटो को किया सीज

हापुड़। शुक्रवार को परिवहन विभाग व यातायात पुलिस ने जनपद हापुड़ में अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट, बकाया टैक्स, फिटनेश समाप्त एवं नाबालिग द्वारा संचालित ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा सहित अन्य वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ रमेश चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय व यातायात निरीक्षक छवि राम द्वारा सयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। जिसमें 29 वाहनों का चालान एवं 8 वाहनों को निरुद्ध किया गया। एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया कि निरुद्ध किए गए वाहनों को टी0 पी0 नगर में खड़ा किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियान छिझरसी, पिलखुवा एवं जनपद के अन्य स्थानों पर चलाया गया। चालकों को सचेत किया गया कि वैध प्रपत्रों के साथ ही संचालन करे। अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया कि अभियान पूरे माह अनवरत रूप में जारी रहेगा। वाहन स्वामियों से अनुरोध है कि ऐसे ई-रिक्शा जिनका पंजीयन नहीं हो सकता है उसे स्वयं ही कटवा कर स्क्रैप करा ले, अन्यथा उन्हें संचालित नहीं होने दिया जाएगा, सीज की कारवाई आगे भी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर