सीतापुर में ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा के उड़े परखच्चे: रिक्शा चालक व सवार की हुई मौत

  • थाना रेउसा क्षेत्र में घटित हुई घटना

सेउता-सीतापुर। गुरुवार को थाना रेउसा क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। रेउसा बिसवां मार्ग पर रसूलपुर के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ट्रक ने बैट्री चालित रिक्शा को रौँद दिया जिसमें रिक्शा चालक व रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम कौवाखेरा कोतवाली बिसवां निवासी बर्तन व्यवसाई रंजीत पोरवाल(40)पुत्र कमलेश बैट्री चालित रिक्शा से कस्बा रेउसा सामान लेने आ रहे थे।

रेउसा बिसवां मार्ग पर रसूलपुर के निकट पहुँचते ही सामने से आ रहे डम्फर ट्रक ने रिक्शा को रौँद दिया। इस हादसे में रंजीत पोरवाल व उनके ही गांव का निवासी रिक्शा चालक जियालाल (38)पुत्र रामराज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रेउसा पुलिस ने जेसीबी की सहायता से डम्फर ट्रक में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाल कर ऐम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भर कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। डम्फर ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों की तहरीर एवं पीएम रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई