गोंडा। गरीब व मुफलिसी की जिंदगी में ई रिक्शा चल रहे कांशीराम कालोनी निवासी सुरेंद्र कुमार की गाडी सूदखोर खींच ले गये, बैंक कर्मी लोन के लिए दौड़ाया इससे तंग होकर उसने खुदखुशी कर ली, पुलिस ने जांच में पाया कि राकेश दूबे से मृतक ने तीस हजार लिये, इसे चुकाने के लिए बैक से कर्ज लेना चाह रहा था लेकिन सबरार अली ने लोन से पहले पैसा जमा कराने को कहा जिस पर सुंदरलाल से पैसा लेकर बैंक कर्मी को दिया लेकिन उसने पफोन उठाना बंद कर दिया, उधर लोन न होने पर सुंदरलाल रिक्शा खींच ले गया।
इससे उसकी गृहस्थी डगमगा गयी और वह जान दे बैठा। नगर कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सुरैया की तहरीर पर राकेश दूबे, सबरार अलीव सुंदरलाल के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।