कन्नौज में जेवर व नकदी का थैला लेकर ई-रिक्शा चालक फरार : घटना सीसीटीवी में कैद

[ घटना की जानकारी देती शोभादेवी ]

  • फुटेज के आधार पर पुलिस ढूंढ रही रिक्शा चालक को

गुरसहायगंज, कन्नौज। ससुराल से मायके आई महिला के जेवर और रूपए वाला थैला लेकर ई रिक्शा चालक फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है पुलिस उसके सहारे ई रिक्शा चालक को तलाश कर रही है। जनपद हरदोई के थाना हरियाला के गांव अहरापुर निवासी शैलेंद्र त्रिवेदी की ससुराल कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर में है।

गुरुवार की दोपहर उनकी पत्नी शोभा देवी शादी समारोह में शामिल होने आई थी। वह स्थानीय तिराहा पर रोडवेज बस से उतरकर ई-रिक्शा से पावर हाउस के सामने उतरी। शोभा देवी ने बताया कि घर जाने के लिए वह पावर हाउस के सामने ई रिक्शा से उतरी और इस दौरान अज्ञात की रिक्शा चालक में उनसे जल्दी किराया देने को कहा जिस पर उन्होंने बीस रुपए किराए के उसे दे दिए और इसके बाद ई रिक्शा चालक तेजी से ई-रिक्शा को भगा कर ले गया।

रिक्शा पर थैला रखा हुआ था जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात और तेरह हजार से अधिक की नगदी थी। उन्होंने बताया कि उसे काफी ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चला। मामले की सूचना अपने भाइयों को दी जिस पर वह लोग कोतवाली पहुंचे और पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और उनके आधार पर ई रिक्शा चालक को तलाश किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें