
New Delhi : द्वारका जिला पुलिस के थाना जाफरपुर कलां की टीम ने लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी के मामलों में फरार चल रहे दो घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी द्वारका, आईपीएस अंकित सिंह के निर्देशन में जिले में फरार अपराधियों और घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना जाफरपुर कलां की टीम ने तकनीकी निगरानी, सीडीआर विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पहला आरोपी – योगराज उर्फ योगी
थाना जाफरपुर कलां की टीम एएसआई सतीश, एचसी मनोज और कॉन्स्टेबल रोनक ने सतत प्रयासों के बाद आरोपी योगराज उर्फ योगी पुत्र राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया।
यह आरोपी एफआईआर संख्या 44/2023, धारा 380/34 आईपीसी, थाना जाफरपुर कलां के मामले में वांछित था और माननीय न्यायालय श्री अभिनव अहलावत द्वारा 15.09.2025 को घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए योगराज लगातार नजफगढ़ के विभिन्न इलाकों में ठिकाना बदलता रहा, परंतु पुलिस टीम की निगरानी और सूझबूझ से उसे नजफगढ़ से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरा आरोपी – धरमवीर
इसी तरह हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार (आईओ) और एचसी छोटूलाल की टीम ने धरमवीर पुत्र स्व. पवन कुमार को गिरफ्तार किया।
यह आरोपी ई-एफआईआर संख्या 16179/2022, धारा 379/411 आईपीसी, थाना जाफरपुर कलां के मामले में वांछित था और 21.08.2025 को न्यायालय द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था।
आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए हरियाणा के करनाल स्थित घरौंडा और जाफरपुर इलाके में छिपता रहा, लेकिन पुलिस की सतत निगरानी के बाद उसे मुख्य ढांसा रोड, मुंधेला कलां से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि दोनों आरोपियों का पूर्व में चोरी जैसे मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है और ये लगातार क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बने हुए थे।
थाना जाफरपुर कलां की टीम के इस समर्पित प्रयास से न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत किया गया है बल्कि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।















