दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट की उड़ान सेवाओं की शुरुआत पर जताई खुशी

हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत पर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुशी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए इस उपलब्धि को गर्व का विषय बताया और कहा कि हिसार एयरपोर्ट की उड़ान सेवाओं को हकीकत बनाने में उनकी भूमिका को लेकर उन्हें गर्व है। दुष्यंत चौटाला ने लिखा, “हमारी सावधानीपूर्वक योजना और मेहनती क्रियान्वयन ने हरियाणा के लिए एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है। कनेक्टिविटी, विकास और प्रगति हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।” साथ ही उन्होंने उड़ान भरते एक हवाई जहाज की शॉर्ट वीडियो भी पोस्ट की, जिससे यह उपलब्धि और खास हो गई।

पहली बार 70 सीटर विमान की सफल लैंडिंग

शुक्रवार को हिसार एयरपोर्ट पर पहली बार 70 सीटर यात्री विमान उतरा, जिससे हवाई सेवाओं की शुरुआत को लेकर उत्साह बढ़ गया। इससे पहले, डिप्टी सीएम रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। जनवरी 2024 में उन्होंने निजी कंपनी के साथ हुए एमओयू की जानकारी दी थी, जिसमें हिसार से हवाई सेवाओं को लेकर कई घोषणाएं की गई थीं।

हिसार एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न शहरों की उड़ानें

इसके तहत, एलायंस एयर के दो 48 से 70 सीटर प्लेन हिसार और अंबाला को अपनी सेवाएं देंगे। प्रतिदिन एक फ्लाइट दिल्ली से हिसार, हिसार से अहमदाबाद, अहमदाबाद से जयपुर, जयपुर से हिसार और फिर हिसार से दिल्ली तक चलेगी। दूसरी फ्लाइट दिल्ली से हिसार, हिसार से जम्मू, जम्मू से हिसार और हिसार से दिल्ली तक उड़ान भरेगी। इसके अलावा, एक स्पेशल साप्ताहिक फ्लाइट चंडीगढ़ से हिसार, हिसार से देहरादून, धर्मशाला व कुल्लू तक जाएगी।

जेपी के इस्तीफे वाले बयान पर फिर उठी चर्चा

हिसार सांसद जयप्रकाश (जेपी) ने पहले बयान दिया था कि अगर हिसार से हवाई जहाज उड़ान भरता है तो वह इस्तीफा दे देंगे। इस पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया ने तंज कसते हुए कहा था कि जेपी अपना इस्तीफा तैयार रखें, हम उड़ान की तारीखें बताएंगे। अब जब 14 अप्रैल से हवाई सेवाओं की शुरुआत तय हो गई है, तो जेपी से उनके पुराने बयान पर सवाल किया गया। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल हवाई सेवा की बात की थी और वह आज भी अपने बयान पर कायम हैं। वह तब इस्तीफा देंगे जब इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई