ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस कांस्टेबल और कार चालक के बीच तीखी नोकझोंक, इस तरह शुरु हुआ बवाल

शिमला : राजधानी शिमला के नवबहार चौक पर रविवार को ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस कांस्टेबल और एक कार चालक के बीच हुई तीखी नोकझोंक मारपीट में बदल गई। इस घटना को लेकर मामला थाना छोटा शिमला में दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है।

घटना रविवार बाद दोपहर करीब 12 बजे की है, जब नवबहार स्थित जाखू लिंक रोड के पास यातायात ड्यूटी पर ट्रैफिक कर्मी रमन तैनात थे। उसी दौरान एक हुंडई क्रेटा कार (अस्थायी पंजीकरण) तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए आई। कांस्टेबल रमन ने चालक को वाहन रोकने का इशारा किया। शिकायत के अनुसार चालक ने वाहन रोका, लेकिन उसे सड़क के बीच में खड़ा कर जाम की स्थिति पैदा कर दी।

शिकायत के मुताबिक जब कांस्टेबल ने वाहन को किनारे लगाने को कहा तो बहस बढ़ गई और चालक ने गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मी से हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान कांस्टेबल रमन को गर्दन के पास चोट लगी और उनकी वर्दी के दो ऊपरी बटन भी फट गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वाहन चालक प्रणव शर्मा निवासी शिमला के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और पुलिस ड्यूटी में बाधा डालने जैसे आरोपों में बीएनएस की धारा 132, 121(1), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

वहीं दूसरी ओर प्रणव शर्मा ने भी कांस्टेबल रमन ठाकुर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। उसकी शिकायत पर थाना छोटा शिमला में बीएनएस की धारा 126(2), 115(2) और 352 के तहत दर्ज किया गया है। प्रणव ने शिकायत में कहा है कि वह संजौली से छोटा शिमला की ओर जा रहा था, तभी नवबहार चौक पर उसकी कार को कांस्टेबल रमन ने रोका और उसके साथ दुर्व्यवहार किया। आरोप है कि बहस के दौरान पुलिसकर्मी ने उस पर हाथ उठाया जिससे बात हाथापाई तक पहुंच गई। प्रणव के मुताबिक इस दौरान उन्हें चोट लगी है।

छोटा शिमला पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर