
टीवी एक्ट्रेस तन्वी डोगरा जल्द ही सीरियल संतोषी मां सुनय व्रत कथाएं में नजर आने वाली हैं और फिलहाल वो इसी की शूटिंग कर रही थीं। सीरियल के शूटिंग सेट से तन्वी के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि तन्वी डोगरा सेट पर घायल हो गई हैं।
तान्वी सीरियल के लिए एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तन्वी घोड़बंदर किले पर एक सीन की शूटिंग कर रही थीं और तभी वो बुरी तरह से चोटिल हो गईं। तन्वी के अलावा टीम में मेल लीड स्टार आशीष कादियान, सहायक निर्देशक, और असिस्टेंट डीओपी को भी चोटें आईं।
तन्वी डोगरा ने बताया कि वो किले में शूटिंग कर रही थीं। तभी एक दृश्य के लिए दीवार पर बैठना था। लेकिन जैसे ही वो लोग दीवार पर चढ़े वो टूटना शुरू हो गई। इससे पहले कि किसी को अहसास होता कि क्या हो रहा है, सभी नीचे गिर गए।
हादसे में तन्वी को कई चोटें आई हैं और उनके बाएं पैर के अंगूठे का एक लिगामेंट ही फट गया है। यही नहीं, उनके चेहरे के बाईं ओर भी खरोंच के निशान हैं और इससे सूजन हो गई है। घटना के तुरंत बाद ही पूरी टीम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने तन्वी को अगले 10 दिनों के लिए बेड-रेस्ट की सलाह दी है।
बता दें, टीवी एक्ट्रेस तन्वी डोगरा ने साल 2016 में मेरी सासू मां सीरियल से टीवी डेब्यू किया था। उनको आखिरी बार लोकप्रिय सीरियल एक भ्रम- सर्वगुण संपन्न में देखा गया है। इसमें उन्होंने काव्या मित्तल का रोल निभाया था जिससे उन्हें खूब पहचान मिली।















