अस्पताल में प्रसव के दौरान नाल काटते समय शिशु को लगी ब्लेड, नवजात की मौत

वाराणसी। कबीरचौरा महिला चिकित्सालय में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मुफ्त इलाज के नाम पर पैसे लिए गए और गलत इलाज किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला चिकित्सालय कबीरचौरा में शुक्रवार शाम दुखद घटना सामने आई। चंदौली के बहादुरपुर-पड़ाव की शबनम प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती हुईं। शाम 7:40 बजे सिजेरियन के जरिए प्रसव हुआ।

दो घंटे बाद परिजन को बताया गया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है। इस पर शबनम और उसके पति ने आरोप लगाया कि आपरेशन के दौरान गर्भस्थ शिशु के सिर में ब्लेड लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्वजन ने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु