
बाराबंकी : रविवार की देर रात जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र मे हुईं दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर दशा में घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में ताजिम पुत्र शकील,(22)व समीर पुत्र मुख़्तार ( 22) शामिल हैँ। तीनो सीतापुर जनपद के महमूदाबाद के रहने वाले बताये गए हैँ। मोटरसाइकिल से यह कुर्सी थाना क्षेत्र आए थे जहां से वापस अपने घर को जा रहे। तभी तेज रफ्तार डंपर ने अनवारी गांव के पास सामने से तीनों को रौंद दिया। टक्कर इनती तेज थी कि मोटरसाइकिल बड़ी दूर तक घसीटती हुई चली गई।जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहां वहीं तीसरे युवक का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया दो युवकों की मौत हो चुकी है। एक गंभीर दशा में घायल है जिसका इलाज चल रहा है मोटरसाइकिल के पंजीकरण नंबर व मृतकों के पास मिले मोबाइल से उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक फरार है। पुलिस की कार्रवाई में जारी हैँ। सीसीटीवी फुटेज से तेज रफ्तार डंपर व वाहन चालक की तलाश की जा रही हैँ।.










