
Gorakhpur-Varanasi Accident : गोरखपुर के बेलीपार क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डंपर ने वाराणसी फोरलेन पर एक रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में छह यात्री घायल हो गए हैं। घटना के समय बस मेहरौली ढाबा के पास से गुजर रही थी, तभी मिट्टी से भरे डंपर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर आगे चल रही काशी डिपो की बस से टकरा गई, जिससे बस में सवार यात्री सहम गए और चीख-पुकार मच गई।
हादसे में बस के पीछे की सीट पर बैठे छह यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तुरंत बेलीपार थाने की पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। इसके अतिरिक्त, घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त डंपर और बस दोनों को कब्जे में ले लिया है। फरार डंपर चालक की तलाश में पुलिस लग गई है।
बेलीपार थाना प्रभारी विशाल सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त बस चंदौली डिपो की थी और यात्री कचहरी बस स्टेशन लौट रहे थे। हादसे के बाद, सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों का विवरण जुटाया जा रहा है।










