डुमरियागंज: शिया समुदाय ने इमाम मेहंदी के जन्मदिन पर निकाला विशाल जुलूस, जश्न का माहौल

सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर गावँ मे शिया समुदाय के बारहवें इमाम, इमाम मेहंदी के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को जश्न का माहौल रहा। घरों और मस्जिदों में महफिलों का आयोजन किया गया।वहीं जुमे की नमाज के बाद मौलाना शाहकार हुसैन जैदी के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इमाम मेहंदी के जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की।

इमाम के जयंती दिवस पर जुलूस हल्लौर की जामा मस्जिद से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्ग से होता हुआ ढेबरुआ-बस्ती मार्ग स्थित बाब-ए-अबूतालिब पर पहुँचा। यहां मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इमाम मेहंदी आज भी पर्दे में हैं और हमारे समुदाय की सरपरस्ती कर रहे हैं। बारह सौ वर्षों से हम उनका इंतजार कर रहे हैं। उनके स्वागत के लिए हमें अपने आप को बाकिरदार और बाअमल बनाना होगा, ताकि वह हमें अपनी उम्मत बता सकें।इस मौके पर हल्लौर के चौराहे पर जगह-जगह सबीलें लगाई गईं। मोमनीन हल्लौर के तत्वावधान में लगाई गई इन सबीलों में राहगीरों और ग्रामीणों को मिष्ठान्न सहित खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया। इमाम मेहंदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पूरे गांव को रोशनी से सजाया गया। कब्रिस्तानों और मस्जिदों में विशेष सजावट की गई। इस दौरान मस्जिदों और घरों में महफिलों का आयोजन किया गया, जहां इमाम मेहंदी की शान में कसीदे पढ़े गए। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इमाम मेहंदी के जन्मदिन के जश्न में डूबे नजर आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें