
जैसलमेर : उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में राईका बाग–जैसलमेर रेलखंड पर तकनीकी सुधार कार्यों के कारण बुधवार को यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। पुराने रेलवे पुलों पर आरसीसी बॉक्स डालने का यह कार्य सुरक्षा और भविष्य में बेहतर रेल परिचालन क्षमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, जैसलमेर और थैयात हमीरा स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 179, तथा जेठा चांधन और थैयात हमीरा स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 170 पर तकनीकी कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है, जिससे इस रूट पर ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से सीमित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव ने बताया कि साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट (20492) केवल पोकरण तक चलेगी और जैसलमेर तक नहीं पहुंचेगी। वहीं, जैसलमेर–साबरमती सुपरफास्ट (20491) केवल पोकरण से प्रस्थान करेगी।
इसी तरह, लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस (14704) केवल श्री भादरिया लाठी तक और जैसलमेर–लालगढ़ एक्सप्रेस (14703) केवल श्री भादरिया लाठी से चलेगी। इससे दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करें और आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था अपनाएं। तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद संबंधित रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा।















