दो दिनों तक लगातार हुई बारिश के कारण सड़क में हुआ गड्ढा

गड्ढे में गिरने के कारण साधुओं के पैर में आई चोट, अस्पताल में चल रहा इलाज

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । बीते दिनों लगातार 48 घंटे तक हुई बारिश का असर रमणरेती स्थित परिक्रमा मार्ग में दिखाई जहां सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया। सड़क धंसने से हुए गड्ढे में गिरकर एक साधु चुटेल हो गया। कई घंटे बाद नगर निगम को क्षतिग्रस्त सड़क पर गड्ढा भरने की सुध आई। रमणरेती पुलिस चौकी से बांकेबिहारी मंदिर जाने वाले मुख्य परिक्रमा मार्ग पर सोमवार की सुबह सड़क पर करीब छह फीट चौड़ा और बारह फीट गहरा गड्ढा अचानक हो गया। लेकिन कोई गंभीर हादसा घटित होने से बच गया। हालंकि उस समय मार्ग से गुजर रहा साधु गोविंद दास इसकी चपेट में आ गया।जिसे अन्य राहगीरों ने बचा कर सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। गड्ढे में गिरने से साधु के बाएं पैर में फ्रेक्चर हो गया। कई घंटे तक राहगीर इस क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरते रहे। इधर सूचना पर पुलिस ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। वही नगर निगम ने गड्ढे में मिट्टी भरवाकर मरम्मत का प्रयास किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें