
मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के मोहल्ला महेशानंद नगर में बुधवार देर शाम शराब के नशे में एक युवक ने परिवार के तीन सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
मोहल्ला निवासी विपिन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे। तभी मोहल्ले का ही बृजेश जादौन पुत्र सुरेश जादौन, शराब के नशे में धुत होकर उनके घर के बाहर आ गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर बृजेश ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे विपिन की पत्नी मधु और पुत्र बृजमोहन भी हमले में घायल हो गए। तीनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें मैनपुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से हमला किया और घटना के बाद मौके से फरार हो गया। वायरल वीडियो हो जाने के बाद पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।