
MP : भोपाल के एम्स अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर देर रात नशे में धुत दो डॉक्टरों द्वारा पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और अभद्रता करने का मामला सामने आया था। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
बागसेवनिया पुलिस ने डॉक्टर प्रकुल गुप्ता और साहिल चौहान के खिलाफ धारा 353 (सरकारी कर्मचारी से दुर्व्यवहार/रोक-टोक) के तहत मामला दर्ज किया है। वीडियो में दोनों डॉक्टर नशे की हालत में पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पीजी स्टूडेंट्स और डॉक्टर एम्स के इमरजेंसी गेट के सामने शराब के नशे में पाए गए थे।










