
गुरसहायगंज : एक महिला ने अपने पति पर पुत्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना रात की बताई गई है और महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
शराब इंसान को पागल बना देती है, और इस पागलपन में वह क्या कर बैठे, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सामने आया है, जहां शराबी पिता ने अपनी ही पुत्री से छेड़छाड़ कर दी। जब पत्नी और पुत्री ने विरोध किया, तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की। पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस से की, और पुलिस जांच कर रही है।
क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि 22 जुलाई की रात वह अपनी पुत्री और बच्चों के साथ सो रही थी, तभी पति शराब के नशे में आकर पुत्री से छेड़छाड़ करने लगा। घर के अंदर हुई इस हरकत से युवती घबरा गई और शोर मचाया। जब मां ने घटना का विरोध किया, तो आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट की। किसी तरह रात गुजारने के बाद महिला 23 जुलाई को कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का प्रार्थना पत्र दिया।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/
Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/











