मुंबई एयरपोर्ट पर 13 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ जब्त, पांच गिरफ्तार

मुंबई। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम ) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर पांच अलग-अलग मामलों में 13 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ और 87 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की। कस्टम विभाग ने इन पांच मामलों में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

मामले की छानबीन कर रहे कस्टम अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर उनके विभाग की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर एक नवंबर से चार नवंबर तक निगरानी कर रही थी। इसी निगरानी के पहले दिन कस्टम की टीम ने कोलंबो से आ रहे एक यात्री को रोका और उसके सामान की तलाशी ली। यात्री के सामान की तलाशी में 2.568 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 2.56 करोड़ रुपये है। ये ड्रग्स एक ट्रॉली बैग के अंदर छिपाए गए थे। यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया।

मुंबई एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी के दूसरे दिन कस्टम टीम ने बैंकॉक से आ रहे एक यात्री को रोका। सामान की जांच के दौरान उन्हें चॉकलेट और चिप्स के पैकेट के अंदर छुपाकर रखा गया 2.39 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिला, जिसकी कीमत लगभग 2.39 करोड़ रुपये थी। यात्री को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। विशेष तलाशी अभियान के तीसरे दिन कस्टम टीम ने बैंकॉक से आ रहे यात्री के पास से शैम्पू की बोतलों में छिपाकर रखा गया 1.144 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिला, जिसकी कीमत 1.14 करोड़ रुपये थी। व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह विशेष तलाशी अभियान के चौथे दिन कस्टम टीम ने बैंकॉक से आ रहे एक अन्य यात्री को एक ट्रॉली बैग में छुपाकर रखे गए 6.97 करोड़ रुपये मूल्य के 6.975 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड के साथ पकड़ा गया। मुहिम के पांचवे दिन कस्टम टीम ने एक यात्री के ट्रॉली बैग में छिपाकर रखी गई 87 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा (अमेरिकी डॉलर) बरामद की। उस व्यक्ति को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया। इन सभी यात्रियों को गिरफ्तार करके आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : Bihar Election Explainer : बिहार चुनाव में महिला वोटर्स की डिमांड! 2020  में 58% महिलाओं ने चुनाव को बनाया था निर्णायक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें