नोएडा । ड्रग्स माफिया के खिलाफ केंद्र सरकार की सख्ती के बीच ग्रेटर नोएडा में फिर एक ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी गई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मिलकर कासना औद्योगिक क्षेत्र में यह कार्रवाई की और तिहाड़ जेल के एक वार्डन व एक मेक्सिकन नागरिक समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 10 करोड़ रुपये मूल्य की 95 किलो मेथमफेटामाइन ड्रग्स बरामद की गई है। साथ ही ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई प्रकार के केमिकल भी बरामद किए गए हैं। मेक्सिकन नागरिक गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। चारों आरोपितों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। इससे पहले ग्रेटर नोएडा में तीन ड्रग्स फैक्ट्रियां पकड़ी जा चुकी हैं। बता दें कि मेथमफेटामाइन रासायनिक रूप से एम्फैटेमिन के समान होता है। इसका इस्तेमाल अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसआर्डर और नार्कोलेप्सी जैसी समस्याओं के इलाज के लिए भी किया जाता है।
खबरें और भी हैं...
23 दिसम्बर से 29 तक होगा भागवत कथा का भव्य आयोजन
धर्म, उत्तरप्रदेश