
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल। खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के गोंडोगोल जोत इलाके में सोमवार रात एक कुख्यात मादक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नीलकंठ बर्मन के रूप में हुई है, जो पानीटंकी के गोंडोगोल जोत का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नीलकंठ बर्मन को पहले भी चाय की दुकान की आड़ में मादक पदार्थ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जेल से छूटने के महज छह महीने के भीतर ही उसने फिर से नशे का अवैध कारोबार शुरू कर दिया। मिली सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने उसके घर पर बीती रात छापा मारा। तलाशी के दौरान बॉक्स पलंग के अंदर से 101 ग्राम ब्राउन शुगर और 13 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। जब्त किए गए मादक पदार्थों की बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपित राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित अपनी चाय की दुकान के जरिए खुलेआम नशे का कारोबार चला रहा था। दार्जिलिंग जिला पुलिस के निर्देश पर जिले को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही थी, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आज यानी मंगलवार सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश करेगी।
यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, फिर जबरन किसी और से करा दिया निकाह; मंडावर चेयरमैन आसिफ शान पर महिला ने लगाया आरोप














