
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का प्रयास हुआ। जानकारी के मुताबिक, थाना सदर हमीरपुर की टीम को नशा तस्करी की सूचना मिली थी और इसके बाद दुगनेहड़ी में नाल्टी सड़क पर नाका लगाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध गाड़ी ने नाके को तोड़ते हुए पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें थाना प्रभारी कुलवंत राणा घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि जब आरोपी वाहन नहीं रुका, तो थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी के टायर पर गोली चला दी, जिससे टायर पंचर हो गया। इसके बावजूद आरोपी मौके से फरार हो गया और गाड़ी सड़क किनारे छोड़ दी।
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि संदिग्ध वाहन हिमाचल नंबर की है और इसके मालिक के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी गाड़ी में सिंथेटिक ड्रग ‘चिट्टा’ ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है।










