दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की कुख्यात महिला ड्रग तस्कर कुसुम की करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक, ये सारी संपत्तियां नशे के धंधे से कमाए गए अवैध पैसों से खरीदी गई थीं. कुसुम इस वक्त फरार है. मार्च में जब पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा था, तब से वो लापता है. पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 8 प्रॉपर्टी जब्त की गई हैं, जिनमें से 7 सुल्तानपुरी में और 1 रोहिणी सेक्टर 24 में है.
12 केस, इलाके की ड्रग क्वीन
पुलिस की जांच में सामने आया है कि कुसुम सुल्तानपुरी इलाके में चल रहे एक बड़े ड्रग सिंडिकेट की मुखिया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत उस पर अब तक 12 केस दर्ज हैं, जो अलग-अलग जिलों और क्राइम ब्रांच में चल रहे हैं. मार्च महीने में पुलिस की एन्टी-नारकोटिक्स टीम (आउटर जिले की) ने जब कुसुम के घर पर रेड डाली थी, तब वहां से उसका बेटा अमित गिरफ्तार हुआ. मौके से 550 पैकेट हेरोइन, ट्रामाडोल की गोलियां, 14 लाख रुपये कैश और एक स्कॉर्पियो SUV भी बरामद हुई थी.

बेटियों के खातों में 2 करोड़ की लेन-देन
पुलिस ने जब कुसुम की संपत्तियों जांच शुरू की, तो चौंकाने वाली बातें सामने आईं. पुलिस के अनुसार कुसुम की दो बेटियों ने पिछले डेढ़ साल में करीब 2 करोड़ रुपये बैंक खातों में जमा किए. यह रकम छोटे-छोटे ट्रांजैक्शनों के जरिए आई ज्यादातर ₹2,000 से ₹5,000 के बीच की रकम, जो कई खातों में भेजी गई थी. सिर्फ इस साल के पहले छह महीनों में ही 70 लाख रुपये जमा किए गए.
चार मकानों को जोड़कर बनाया महल!
पुलिस के अनुसार, दोनों बेटियां इन पैसों का कोई सोर्स नहीं बता सकीं. छानबीन में पुलिस को शक हुआ, एक खास घर पर, जहां अक्सर जाने-पहचाने ड्रग सप्लायर्स आते-जाते देखे गए. पुलिस को जो दिखा, वो हैरान करने वाला था. चार अलग-अलग घरों को अंदर से तोड़कर एक 4 मंजिला आलीशान इमारत बनाई गई थी. बाहर से तो ये चार अलग मकान लगते थे, लेकिन अंदर से सब जोड़ दिए गए थे. जहां सुल्तानपुरी जैसे इलाके में एक कमरे का घर आम बात है, वहीं ये ‘मिनी हवेली’ इलाके में सबका ध्यान खींच रही थी.
पुलिस ने इस अवैध निर्माण को लेकर MCD को चिट्ठी लिखी है और इस इमारत को गैरकानूनी बताते हुए तोड़ने की मांग की है. इस पूरी कार्रवाई पर DCP बाहरी सचिन शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि कुसुम की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त होने के बाद इलाके में ड्रग सप्लाई की कमर टूट गई है. अब पुलिस की नजर कुसुम की गिरफ्तारी पर है, जो फिलहाल फरार है.