
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने “ड्रग फ्री दिल्ली 2027” राष्ट्रीय अभियान और शिक्षक दिवस समारोह का सफल आयोजन किया।
28 से 30 अगस्त तक चले इस कार्यक्रम में देशभर से हज़ारों छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और रिसर्च पेपर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अंतिम दिन एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग पर प्रतियोगिताओं और अवॉर्ड समारोह का आयोजन हुआ।
विशेष पुलिस आयुक्त (क्राइम) श्री देवेेश चंद्र श्रीवास्तव ने युवाओं और अभिभावकों से नशा मुक्ति की दिशा में जिम्मेदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “विकसित और नशा मुक्त भारत 2047” का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाए।
शिक्षक दिवस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम, अवॉर्ड वितरण और पेंटिंग एग्ज़िबिशन भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने नशा मुक्ति पर रचनात्मक संदेश दिए।
दिल्ली पुलिस ने हाल के वर्षों में बड़ी कार्रवाई करते हुए हज़ारों तस्करों को गिरफ्तार किया है और करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। साथ ही ऑपरेशन कवच जैसे अभियानों और जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए समाज को नशा मुक्त बनाने की पहल जारी है।
पुलिस का कहना है कि कड़ी कार्रवाई और जनसहयोग के ज़रिए राजधानी को 2027 तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।, देखिए दैनिक भास्कर संवाददाता अफसा खान की रिपोर्ट।