
- ऐसी स्थिति में प्रशासन की संलिप्तता जाहिर हो रही है
तालगांव, सीतापुर। तालगांव कोतवाली क्षेत्र में अवैध तरीके से चल रहा नशे का अवैध कारोबार जिससे नवयुवक हो रहे हैं आदी उनके भविष्य से हो रहा है खिलवाड़, ग्रामीणों के मुताबिक इलाके के थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ी गांव में खजूर के पेड़ से निकली जा रही ताड़ी जिसमें अवैध रूप से केमिस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ताड़ी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस ताड़ी में नशीले पदार्थ मिलाए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका जताई जा रही है। और ग्रामीण नशे के आदी भी हो रहे हैं। ग्राम पंचायत कसरैला के मजरा भुड़कुड़ी में यह अवैध धंधा चल रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह काम पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। युवाओं में ताड़ी का सेवन बढ़ने से पारिवारिक कलह भी बढ़ती है। नशे में धुत युवक घर में अशांति फैला रहे हैं। यह मामला कई महीनो से लगातार चल रहा है।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी दीपक राय ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि यह मामला आबकारी से संबंधित है। इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला।