डीआरएम वीणा सिन्हा का निरीक्षण : अधूरे कार्यों पर जताई नाराजगी, गुणवत्ता पर दिया जोर

गुरसहायगंज : डीआरएम वीणा सिन्हा ने गुरुवार की दोपहर स्पेशल ट्रेन से पहुंचकर स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। लंबे समय से चल रहे निर्माण कार्य के पूरे न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। नवनिर्मित छत से पानी टपकने पर उन्होंने उसे ठीक करने के निर्देश दिए।

अमृत भारत योजना के तहत स्थानीय रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। करीब डेढ़ वर्ष से चल रहे निर्माण कार्य के पूर्ण न होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है। इसी को लेकर गुरुवार दोपहर डीआरएम वीणा सिन्हा अपने अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचीं।

उन्होंने स्टेशन की फ्रंट दीवार पर लग रहे पत्थरों और उनमें लगाए गए क्लिप की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कहा कि जिन क्लिप्स के सहारे पत्थर लगाए जा रहे हैं, उनकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।

यात्री प्रतीक्षालय की छत से पानी टपकने पर उन्होंने नाराजगी जताई और उसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर दो बड़े वाटर कूलर लगाने की बात कही। साथ ही, उन्होंने पार्किंग एरिया को भी स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने नए कंट्रोल रूम, टिकट घर और यात्री विश्राम गृह का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर टीन शेड और दीवार के बीच अधिक गैप होने के कारण दीवार पर गिरने वाले पानी की समस्या को लेकर उन्होंने तत्काल समाधान की बात कही।

उन्होंने कहा कि स्टेशन का फ्रंट हिस्सा एयरपोर्ट जैसा दिखना चाहिए, इसके लिए निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए। डीआरएम ने कहा कि स्टेशन का फ्रंट जिस रंग में है, उसी रंग में आसपास के भवनों को भी रंगा जाए। परिसर में फुलवारी लगाने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।

प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने हैंडपंप का प्लेटफॉर्म न बना होने के कारण हो रही गंदगी पर नाराजगी जताई और उसका प्लेटफॉर्म बनाने के निर्देश दिए।

करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान अधिकारी पसीने-पसीने नजर आए।

ये भी पढ़ें:
महराजगंज पुलिस में बड़ा फेरबदल : चार चौकी प्रभारी समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला
https://bhaskardigital.com/reshuffle-in-maharajganj-police-22-policemen/

Bank of Baroda Recruitment 2025 : बैंक में नौकरी का शानदार मौका 85 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
https://bhaskardigital.com/bank-of-baroda-recruitment-2025-great/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल