परीक्षा को लेकर डीआरएम ने परखी तैयारियां,लखनऊ स्टेशन का किया निरीक्षण

लखनऊ : मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ मंडल ने आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर चारबाग पहुंच कर लखनऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पर चल रही परीक्षा तैयारियों को परखा। डीआरएम ने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान निर्देश भी दिये।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने टिकट वितरण एवं टिकट वितरण प्रणाली को और सशक्त बनाने तथा यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में एटीवीएम मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे यात्रियों को बिना किसी लाइन के काम समय में यात्रा टिकट प्राप्त हो सके।

स्टेशन परिसर में स्वच्छता को और प्रभावी ढंग से लागू करने तथा बिखरे हुए सामान को व्यवस्थित रखने , यात्रियों के बैठने के लिए उपलब्ध बेंचों की स्थिति, पेयजल की उपलब्धता एवं व्हीलचेयर जैसी विशेष सुविधाओं की समीक्षा की गई।

स्टेशन मास्टर कार्यालय, कैश ऑफिस, इंक्वायरी ऑफिस, अमानती सामान घर,क्लॉक रूम,बुकिंग कार्यालय, अकाउंट्स ऑफिस, रिकॉर्ड रूम एवं पार्सल ऑफिस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टेशन पर उपलब्ध ’यात्री सुविधाओं को और उन्नत किया जाए तथा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाए।’ निरीक्षण के समय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी, स्टेशन निदेशक लखनऊ प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें