
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के एक बेहद ही आपत्तिजनक और विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने अपने बयान में महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि “धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई व्यक्ति तीर्थ नहीं जा पाता, तो SC, ST और OBC वर्ग की महिलाओं के साथ सहवास करने से उसे तीर्थ का फल मिलता है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि सुंदर लड़कियां इन समुदायों में नहीं होतीं, इसलिए उनके साथ ऐसी घटनाएं कम होती हैं।
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा कि, “मुझे लगता है कि इसके पीछे इंटरनेट एक बड़ी वजह है। इंटरनेट पर अश्लीलता से नौजवानों में टेस्टोस्टेरोन बढ़ता है, और शराब पीने के बाद आदमी अपनी पत्नी और बेटी में फर्क करना भूल जाता है।”
हसन ने आगे कहा कि, “हमें इन अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानूनों की जरूरत है, और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।”
इस विवादित बयान पर पूरे प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है। अभी तक कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने इस बयान पर माफी मांगी नहीं है, और उनके इस बयान को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया हो रही है।
यह मामला इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है, और पुलिस और प्रशासन ने इस पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।















