- दो दमकल की गाड़ियों ने बामुशिकल पाया आग पर काबू
कल्लू वर्मा (वृंदावन)
मथुरा(वृंदावन)प्रसिद्ध बांकेबिहारी मन्दिर के समीप सोमवार की तड़के पोशाक श्रंगार का तिमंजिला शोरूम आग लगने से खाक हो गया। दो दमकलों की मदद से भीषण आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की घटना से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक श्री राधाबल्लभ मन्दिर के सेवायत गोस्वामी गोविंद गोस्वामी का राधावल्लभ श्रंगार केंद्र के नाम से शोरूम है। सोमवार की सुबह करीब छह बजे क्षेत्रीय लोगो ने शोरूम से धुंआ निकलता देखा। क्षेत्रवासियों ने शोरूम मालिक को सूचना देकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में तीनों मंजिल व उससे सटा हुआ बेसमेंट भी आ गया। इसी बीच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी। लेकिन संकरा रास्ता होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर तेज धुंआ व आग की लपटों के कारण छत तोड़कर रास्ता भी बनाया गया। लगभग दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल अधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया इन्वर्टर की बैटरी फटने से यह हादसा हुआ है। दुकान मालिक ने बताया कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। पोशाक व श्रंगार का सामान पूरी तरह खाक हो चुका है।