राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और पीएम मोदी ने किया अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको का स्वागत

नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में अंगोला गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का औपचारिक स्वागत किया। राष्ट्रपति लौरेंको अपनी भारत यात्रा पर हैं।

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति लौरेंको को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति लौरेंको का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत और अंगोला के राष्ट्रगान बजाए गए और राष्ट्रपति लौरेंको ने औपचारिक परेड का निरीक्षण किया।

इस स्वागत समारोह में दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। राष्ट्रपति लौरेंको की यह यात्रा भारत और अंगोला के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है, जिसमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा शामिल हैं।

राष्ट्रपति लौरेंको अपनी यात्रा के दौरान भारतीय नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। यह यात्रा भारत की ‘एक्ट अफ्रीका’ नीति के तहत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें