नागरिक सुविधा दिवस में प्राप्त शिकायतों पर डॉ.रोशन जैकब ने दिये कार्यवाही के आदेश

  • 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त में से 9 प्रकरणों का मौके पर किया निस्तारण

लखनऊ। मंगलवार को लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों ने जन सामान्य की समस्याओं को सुना और शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये गए

नागरिक सुविधा दिवस में कुल 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को सम्बंधित अनुभागों व विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए भेज दिया गया है। नागरिक सुविधा दिवस में लखनऊ विकास प्राधिकरण से संबंधित 18 नगर निगम से 33 बिजली विभाग से संबंधित 3 डूडा विभाग से 1 जलकल से 2 ट्रैफिक 1 आवास विकास 2 शिकायतें मिली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई