
मिर्जापुर। मिर्जापुर सोनभद्र जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन जगदीश प्रसाद सिंह को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने की है। डॉ जगदीश प्रसाद सिंह की नियुक्ति से प्रदेश के सहकारी बैंकिंग क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी। वह लंबे समय से सहकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और किसानों व सहकारी संस्थाओं के हितों की रक्षा के लिए सहकारी बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों और किसानो के हित के लिए मिर्जापुर सोनभद्र जिले मे सराहनीय कार्य किए और लगातार कार्यरत हैं।
सहकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उनके प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हर्ष व्यक्त कर बधाई दिया है।
उनके मनोनयन से मिर्जापुर सोनभद्र सहित सहकारी बैंकों की नीतियों और योजनाओं को मजबूती मिलेगी। जगदीश सिंह ने संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सहकारिता के विस्तार और सहकारी बैंकों की राजस्व के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं।
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप ने जारी की सूची –
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष संघ, उ० प्र० के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने जयदेव सिंह पुरोहित अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० झाँसी, शिवमोहन मौर्य अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० प्रयागराज, विनीत मनार अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० लखीमपुर निरंजन सिंह धनगर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० मथुरा, कुँवर विक्रम सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० सिद्धार्थनगर, रामनाथ सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० मुजफ्फरनगर, डॉ जगदीश प्रसाद सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० मिर्जापुर को संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अरूण सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० उन्नाव को संघ का प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विष्णु कुमार अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० सीतापुर को संघ का प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।