सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की मनाई गई 134 वीं जयंती

शाहाबाद, हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती सोमवार 14 अप्रैल को मनाते हुए उनके सिद्धांत व विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीण दीक्षित ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी।

डॉ प्रवीण दीक्षित ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। सभी वर्ग के सभी लोगों को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा के बिना हम अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ सकते है। आधुनिक भारत की नींव रखी। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पण किया अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर नीरज राजपूत, शाश्वत त्रिवेदी, कुलदीप यादव, सुनील कुमार, अभिषेक, सुषमा, प्रियंका, रुची, कीर्ति, सितारा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें