
विभिन्न संगठनों ने की फूलों की बारिश, मेयर के साथ ली सेल्फी
सभा में बोले जेपीएस राठौर – सरदार पटेल का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक
भोजीपुरा में भी निकली एकता यात्रा
भास्कर ब्यूरो
बरेली। भारतीय जनता पार्टी के यूनिटी मार्च की आज शहर में खासी धूम रही। नगर के विधायक और प्रदेश सरकार में वन मंत्री डा. अरुण कुमार और उनकी टीम ने इस यात्रा में अपनी पूरी ताकत दिखाई। ग्रांड शो किया। एमबी इंटर कालेज के मैदान पर एक बड़ी जनसभा की। जिसमें मंत्री जेपीएस राठौर खास मेहमान बने। एकता मार्च से साफ हो गया कि डा. अरुण कुमार की पकड़ जनता पर अभी भी अटूट है। भाजपा कैडर के अलावा बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी जगह जगह यात्रा का स्वागत किया तथा डा. अरुण कुमार के सजातीय कायस्थ समाज के भी लगभग सभी प्रमुख चेहरे इस यात्रा में शामिल हुए।
यूनिटी मार्च या एकता यात्रा की शुरुआत शील चौराहे से हुई। सांसद छत्रपाल गंगवार, मेयर डा. उमेश गौतम समेत भाजपा के लगभग सभी प्रमुख नेताओं ने इसकी शुरुआत कराई। बांके बिहारी मंदिर के पास भाजपा के बृज क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल व उनकी टीम ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद यात्रा स्वयंवर बारात घर से झूलेलाल द्वार पर पहुंची। यहां से डीडी पुरम धर्मकांटा होते हुए एमबी इंटर कालेज के मैदान पर जाकर समाप्त हुई। भाजपा के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना और भाजपा संगठन की पूरी टीम भी पूरी यात्रा में साथ रही। पूरे रास्ते को डा. अरुण कुमार के बैनर पोस्टरों से पाटा गया था।
यात्रा में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं के अलावा एनसीसी के कैडेट्स भी देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के सम्मान में यात्रा में साथ साथ चले। डा. अरुण कुमार और भाजपा नेताओं की टीम पर जगह जगह फूलों की बारिश की गई। एक खुली जीप पर वन मंत्री के बड़े भाई और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार सवार रहे। उनका भी जगह जगह लोगों ने फूल मालाओँ से स्वागत किया। मेयर डा. उमेश गौतम के साथ जनता और कार्यकर्ताओं ने कई जगह पर सेल्फी ली, फोटो खिंचाये।
पदयात्रा मे प्रमुख रूप से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना, अर्बन बैंक की अध्यक्षा श्रुति गंगवार, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद, अभय भट्टनागर, प्रदीप सक्सेना, प्रतेश पांडे, विक्रम शर्मा, प्रतिभा जौहरी, आदित्य सक्सेना, शिवम् सक्सेना, संजय सक्सेना, ज्ञान प्रकाश लोधी, कौशिक गंगवार, रिशुल वर्मा, आकाश कन्नौजिया, सतेंद्र पांडेय, भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या मे संगठन के पदाधिकारी व आम जनमानस मौजूद रहे।
यात्रा एमबी इंटर कालेज पहुंची। जहां प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने कहा, कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन दर्शन आज भी देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरक है। युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान से सीख लेकर राष्ट्रनिर्माण में आगे आना चाहिए। वन एवं पर्यावरण मन्त्री डा. अरुण कुमार ने कहा, कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है और आज देश मे उस महान व्यक्तित्व की 150 वी जयंती मनाई जा रही है जिसको इस देश की एकता का सूत्रधार कहा जाता है। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। सरदार पटेल ने भारत को असंगठित प्रांतों और रियासतों की संरचना से बाहर निकाल कर एक संघ में परिवर्तित किया। एमबी की सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
इसके अलावा भोजीपुरा विधानसभा में यूनिटी मार्च एसआरएमएस कॉलेज गेट से शुरू होकर भोजीपुरा पुल के नीचे बाजार होते हुए दिव्यानंद आश्रम पर सम्पन्न हुई। एकता यात्रा में मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह रहे। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभभाईं पटेल जी का योगदान अद्वितीय है। एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने कहा कि कि सरदार पटेल जी भारत की सृदृढ़ता के प्रतीक और आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखने वाले लौहपुरुष थे। यात्रा में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, जिला अध्य्क्ष सोमपाल शर्मा, एमएलसी महाराज सिंह, विधायक डॉ डी सी वर्मा, जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल, पूर्व जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, पूरन लाल लोधी, कार्यक्रम संयोजक मेघनाथ सिंह कठेरिया, प्रशांत पटेल, ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल, हरेंद्र पटेल, भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ हरिशंकर गंगवार, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।










