
- मुकदमा दर्ज कराने की मांग
संसारपुर खीरी, लखीमपुर। थाना मैलानी क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने थानाध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका निकाह दिनांक 27 मार्च 2019 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार अमीनुद्दीन पुत्र आमीन निवासी ग्राम रायपुर घुंसी, थाना नीमगांव, जिला खीरी से संपन्न हुआ था। विवाह के समय प्रार्थिनी के माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार सुपर स्प्लेंडर बाइक, नकदी एवं अन्य घरेलू सामान भी दान स्वरूप दिए थे।
पीड़िता का आरोप है कि विवाह के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग — सास, ससुर, पति — लगातार दहेज की अतिरिक्त मांग करते रहे। जब पीड़िता ने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और अंततः घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके 3 छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 5,4,1 वर्ष है, और ससुराल पक्ष गुजारा भत्ता तक देने से भी इंकार कर रहे हैं।
प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि जब उसने स्थानीय थाने और उच्चाधिकारियों से न्याय की अपील की तो ससुराल पक्ष और ज्यादा आक्रामक हो गया। पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। इस सिलसिले में उसने पहले ही पुलिस अधीक्षक, लखीमपुर खीरी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसकी छायाप्रति भी थाना प्रभारी को उपलब्ध कराई गई है।
पीड़िता अफसाना ने थानाध्यक्ष से निवेदन किया है कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।
इस घटना से क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़िता ने उम्मीद जताई है कि पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा और उसे न्याय मिलेगा।
मैलानी थाना प्रभारी निराला तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, “आज ही हमें इस प्रकरण की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”