दहेज लोभियों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट, परिवार में मातम का माहौल

लखीमपुर खीरी। थाना मझगई अंतर्गत ग्राम पंचायत दौलतापुर मझरा बिचपरी निवासी रामू चौहान की बेटी अर्चना उम्र 22 का विवाह लगभग 8 महीने पहले थाना पढ़ुआ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनौरा मझरा गडरियन पुरवा निवासी जगजीवन पुत्र धनीराम के साथ हुआ था।

आरोप है कि आए दिन अवैध दहेज की मांग के चलते अर्चना को मारा पीटा करते थे। दिनांक 22/01/2025 दिन बुधवार को अचानक उसकी मौत की खबर आने से परिवार में सन्नाटा पसर गया। आनन फानन में परिवार वाले जब अपनी बेटी के यहां पहुंचे तो अर्चना के ससुराल वालो ने बताया कि अर्चना ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

वही अर्चना के पिता रामू चौहान ने थाना पढ़ुआ में दहेज उत्पीड़न में मौत की तहरीर दर्ज कराई है । शव को पोस्टमार्टम कराकर अर्चना का शव मायके वाले अपने घर ले आए है और यही अंतिम संस्कार करेंगे। परिवार की प्रशासन से मांग है कि मेरी बेटी अर्चना की हत्या की गई है दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi