
कर्नाटक के बेंगलुरु के सुड्डागुंटेपल्या में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां 27 साल की इंजीनियर बहू शिल्पा अपने घर में फंदे पर लटकी मिलीं। उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण शिल्पा ने आत्महत्या की। इसके बाद पुलिस ने शिल्पा के पति प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है।
शिल्पा की शादी ढाई साल पहले प्रवीण से हुई थी। वह पहले एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल थीं। दोनों का एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। शिल्पा ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और शादी से पहले इन्फोसिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती थीं। वहीं, प्रवीण ने शादी के एक साल बाद ओरेकल की नौकरी छोड़कर खाने का व्यवसाय शुरू किया था।
शिल्पा को बार-बार ताना मारा जाता था
शिल्पा के माता-पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी के वक्त प्रवीण के परिवार ने 15 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोने के गहने और घरेलू सामान की मांग की थी। शिल्पा के परिवार ने ये मांगें पूरी कीं, लेकिन इसके बाद भी प्रवीण के परिवार ने शिल्पा पर और अधिक पैसे और कीमती सामान की मांग जारी रखी।
शिकायत के मुताबिक, शिल्पा को बार-बार ताने मारे गए और दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसके अलावा, शिल्पा के परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि प्रवीण की मां ने शिल्पा के रंग को लेकर तंज कसे।
शिकायत में कहा गया कि सास ने कहा, “तू काली है, हमारे बेटे के लिए अच्छी नहीं। उसे छोड़ दे, हम उसके लिए बेहतर दुल्हन ढूंढ लेंगे।” इस तरह की बातें शिल्पा के लिए गहरे जख्म का कारण बनीं।
कारोबार के लिए भी पैसे की मांग
शिल्पा के परिवार ने बताया कि छह महीने पहले प्रवीण के परिवार ने उनके व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपये की और मांग की। शिल्पा के परिवार ने यह रकम भी दे दी, लेकिन दहेज और मानसिक उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
यह लगातार हो रही प्रताड़ना ही थी, जिसने शिल्पा को इतना मजबूर कर दिया कि उन्होंने अपनी जान लेने का फैसला किया। पुलिस ने इस मामले में दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया है।
प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सुड्डागुंटेपल्या पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “पीड़िता के परिवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हम इनकी सच्चाई की जांच कर रहे हैं।”
इस जांच का नेतृत्व एक असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कर रहे हैं। शिल्पा का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़े : सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे’, फिर फांसी के फंदे से लटका छात्र